सोशल मीडिया पर गाना अपलोड करने वाला पटोरी का अमरजीत रातो रात बना स्टार
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उसे बुलाया अपने पास
सोनू निगम तथा कई अभिनेत्रियों ने भी उसके गाना को किया रीट्वीट और शेयर
झोपड़पट्टी में रहता है अमरजीत, पिता करते हैं नाई का काम
सोशल मीडिया पर है उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स
गाना, विंक और सावन डॉट कॉम पर भी उसके गाने हैं उपलब्ध
शाहपुर पटोरी, संस: सोशल मीडिया पर लाखों लोग प्रतिदिन अपना वीडियो अपलोड करते हैं किंतु गाना का वीडियो अपलोड करने वाला पटोरी का युवक अमरजीत जयकर रातों-रात स्टार बन जाएगा यह उसे भी नहीं मालूम था। झोपड़पट्टी में रहने वाले अमरजीत के पिता रोहित कुमार ठाकुर उर्फ विजय प्रकाश पेशे से नाई का काम करते हैं। अमरजीत एएनडी कॉलेज पटोरी में बीए का छात्र है। आर्थिक तंगी के कारण जब वह उच्च शिक्षा में असमर्थ हुआ तो अपने हुनर को ही अपना अस्त्र बनाया और दिन-रात परिश्रम में लग गया। स्थानीय संगीत शिक्षक सुधीर कुमार तिवारी से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद वह अपना गाना बनाने लगा और। छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर इंस्टाग्राम, टि्वटर, यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने लगा। धीरे-धीरे उसके प्रशंसक और फालोअर्स बढ़ते चले गए। हाल ही में एक खेत में छोटे-छोटे बच्चों के साथ ब्रश करते हुए आनंद राज आनंद का गया फिल्म मस्ती का गाना 'दिल दे दिया है' का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल हुए इस वीडियो को फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने देखा और उसे रीट्वीट किया और लिखा कि एक बिहारी सब पर भारी। सोनू सूद ने उसे अपने पास बुलाया है। उसके द्वारा किए गए ट्वीट को एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने शेयर किया है। सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने भी उसे रिट्वीट किया है। अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने उसकी इस प्रतिभा को देखते हुए उसका मोबाइल नंबर भी मांगा है। देश के कई महान हस्तियों ने उसके कई गानों को रीट्वीट और शेयर किया है। देश के कई उच्चाधिकारियों ने भी उसके वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसी प्रतिभा की कद्र होनी चाहिए। उसके घर पर मिलने वाले और मीडिया कर्मियों का तांता लगा हुआ है। जब वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुआ तो उसे कार्यक्रम के लिए कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई आदि से लोगों ने बुलाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में उसका संपर्क इंडियन आइडल के कोच पंडित अभिजीत मिश्रा और प्रतिभागी पल्लव सिंह से हुआ। जिसने इसकी मदद की और इसे काफी प्रोत्साहित किया। पटोरी चकसलेम निवासी संगीत के जानकार राकेश कुमार तथा मुकेश कुमार से भी इसने संगीत से जुड़ी शिक्षा ली। आज अमरजीत जयकर अपने टैलेंट के बल पर अपनी पहचान देश और विदेश में बना चुका है। उसने यह साबित कर दिया है कि यदि प्रतिभा हो तो अपनी पहचान बनाने में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं कर सकता। वह आगे चलकर प्लेबैक सिंगर बनना चाहता है और। संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है।
Story source- Deepak prakash